कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर बछड़ा सामने आने पर पटरी से उतरी मालगाड़ी, तीन घंटे बाद यातायात बहाल - कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर पटरी से उतरी मालगाड़ी
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. जानकारी के मुताबिक एक डिब्बे वाली ये मालगाड़ी पानी और मजदूरों को ढोने के काम करती है. सोमवार को सलोगड़ा कंडाघाट के बीच रेलवे ट्रैक एक बछड़े के आने पर ड्राइवर ने ब्रेक मारा, जिससे मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया. वहीं, इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से बछड़े की भी मौत हो गई. फिलहाल मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण कालका-शिमला रेलवे ट्रैक जाम हो गया. इस वजह से हिमालयन क्वीन ट्रेन को कंडाघाट स्टेशन पर ही रोक दिया गया. काफी मशक्कत के बाद तीन घंटे बाद यातायात बहाल हो गया. इस दौरान रेलवे के द्वारा यात्रियों को बस के जरिये भेजने का प्रयास किया गया. उक्त मालगाड़ी का उपयोग पानी और मजदूरों को ढोने के लिए किया जाता है. इसकी कोई समय सारणी नहीं होती है, ट्रेनों के बीच में बचने वाले समय में इस मालगाड़ी को चलाया जाता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST