दो दिन में बदल गई सूखी यमुना की तस्वीर, देखें पहले और अब की ग्राउंड रिपोर्ट - हरियाणा पानी छोड़ा यमुना नदी
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी दिल्ली के वजीराबाद घाट पर सूखी यमुना की तस्वीर दो दिन में ही बदल गई. ईटीवी भारत ने 12 जुलाई को वजीराबाद घाट की तस्वीरें दिखाई थी, तब साफ दिख रहा था कि पहली बार यमुना इतनी सूख गई है. लेकिन अब दो दिन बाद 15 जुलाई को जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने वहां की तस्वीरें कैमरे में कैद की तो दिखा कि यमुना नदी का जलस्तर अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है.
Last Updated : Jul 15, 2021, 10:35 PM IST
TAGGED:
delhi latest news