पानी की तलाश में भटकते दिखे 6 शेर - dhaval ajugiya
🎬 Watch Now: Feature Video
गुजरात के अमरेली में छह शेरों को पानी की तलाश खेतों के पास टहलता देखा गया है. इन शेरों के खुलेआम खेतों में घूमने से किसानों के बीच डर का महौल पैदा हो गया है. ये शेर शेत्रुंजी नदी के पास देखे गए हैं.
ये पहली बार नहीं है जब इस तरह से शेर आबादी वाले इलाकों में देखे गए हैं. इससे पहले भी दो शेरों को इसी तरह से खेतों के पास देखा गया था.
Last Updated : Mar 25, 2019, 11:32 PM IST