Special Report: निर्भया को जब इंसाफ दिलाने सड़कों पर उतरे हजारों लोग - Nirbhaya case
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6473577-532-6473577-1584655833907.jpg)
16 दिसंबर 2012 की तारीख हमेशा-हमेशा के लिए तवारीख़ में दर्ज हो गई. राजधानी दिल्ली में उस रात दरिंदों ने दरिंदगी का सबसे ख़तरनाक खेल खेला. चलती बस में पैरामेडिकल की एक छात्रा का गैंगरेप किया गया. तब से लेकर आजतक दिल्ली उस खौफ से निकल नहीं पाई है.आज आप इन तस्वीरों को सीपिया रंग में देखिए. निर्भया गैंगरपे के बाद जब दिल्ली की सड़कों पर लोगों की आंधी से उमड़ पड़ी थी. हर कोई सड़कों पर था. हर कोई न्याय के लिए हाथों में बैनर पोस्टर लिए सड़कों पर निकल पड़ा था.