निर्भया केस: देखिए दरिंदगी की पूरी कहानी, कब हुई घटना-कब मिली फांसी - निर्भया रेप केस
🎬 Watch Now: Feature Video
16 दिसंबर 2012 को एक ऐसी वारदात हुई जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. एक चलती बस में 6 दरिंदों ने निर्भया का गैंगरेप किया. 2012 में हुई इस दरिंदगी में अब जाकर दोषियों को फांसी हुई है. आइए इन 8 सालों में क्या-क्या, कब-कब हुआ..सबकुछ समझते हैं.