कैसी होगी लॉकडाउन वाली ईद! - etv bharat report
🎬 Watch Now: Feature Video
ईद का इंतजार हर किसी को बेसब्री से होता है, कहा जाता है मुस्लिम समुदाय के लिए ईद-उल-फितर रमजान में पूरे महीने की इबादत करने के बाद अल्लाह का तोहफा होती है. लेकिन हर बार की तरह इस बार ईद अलग है. तो आइए जानते है लॉकडाउन वाली ईद कैसे मनाई जाती है देखिए ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट में.