जानिए, अनाधिकृत कॉलोनी को लेकर क्या बोली आयानगर की जनता - विधानसभा चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्ली: बीते दिन अनऑथराइज्ड कॉलोनियों पर आए कैबिनेट के फैसले को बीजेपी बेशक लाखों लोगों के लिए दिवाली का तोहफा बता रही हो लेकिन सच्चाई है कि लोगों को इस पर अब भी विश्वास नहीं है. इनका कहना है कि सालों से सरकारें इस मुद्दे पर ठगती आईं हैं. अब जबकि विधानसभा चुनाव नजदीक है भाजपा शासित केंद्र सरकार भी इसी राह में कदम बढ़ा रही है. आयानगर से ईटीवी मोहल्ला कार्यक्रम में लोगों ने कहा कि वो अब तभी इस पर यकीन करेंगे जबकि उनके हाथ में इसका कुछ ठोस मसौदा आएगा. गुरुवार को ईटीवी भारत की टीम ने आयानगर के निगम पार्षद वेदपाल और स्थानीय लोगों के साथ अनाधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर चर्चा की. लोगों ने यहां बताया कि कैसे उन्हें सुविधाओं के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है. देखिए ETV Bharat की ये खास पेशकश...
Last Updated : Oct 26, 2019, 7:01 AM IST