गणेश चतुर्थी स्पेशल : घर पर झट-पट तैयार आसान 'रवा मोदक' की रेसिपी - ETV Bharat Priya
🎬 Watch Now: Feature Video
पूरा देश इस वक्त गणेश चतुर्थी के रंग में लीन है. कोरोना महामारी की वजह से इस साल सभी ने गणपति बप्पा की मूर्ति को घर पर स्थापित किया है. जिनके भोग के लिए आप इस साल आसानी से अपने घर पर झट-पट मोदक तैयार कर सकते हैं. आपको इसके लिए बस कुछ सामान की आवश्यकता है जो आपके घर पर ही आसानी से मिल जाएगा. तो आइए आज हम इस वीडियो में देखे कि घर पर रखे सामान से जल्द कैसे तैयार करे 'रवा मोदक'.
Last Updated : Sep 11, 2021, 6:26 AM IST