Satish Kaushik sand painting : सुदर्शन पटनायक ने सतीश कौशिक की सैंड पेंटिंग बनाकर दी श्रद्धांजलि, देखें वीडियो - sand artist sudarshan patnaik
🎬 Watch Now: Feature Video
बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का निधन हो गया है. 9 मार्च (गुरुवार) को दिल का दौरा पड़ने से 66 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. उनके निधन से पूरे बॉलीवुड जगत और सिने प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने सैंड आर्ट के जरिए लोकप्रिय अभिनेता और निर्देशक कौशिक को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. ओडिशा के पुरी बीच के नीलाद्री बीच पर सैंड पेंटिंग करते हुए सतीश कौशिक के पोट्रेट को सैंड आर्ट में लगाया गया है. सतीश कौशिक के जाने से बॉलीवुड फिल्म जगत को गहरा झटका लगा है. कई फिल्मी हस्तियों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई प्रमुख नेताओं ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. सतीश कौशिक रचनात्मक प्रतिभा के धनी रहे. उन्होंने अपनी लाजवाब एक्टिंग और डायरेक्शन से सबका दिल जीत लिया और बॉलीवुड की दुनिया में एक खास मुकाम हासिल किया. भारतीय सिनेमा और अभिनय में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.