परफ्यूम लॉन्च प्रोग्राम में पेरिस हिल्टन ने पहनी इंडियन आउटफिट, देखिए वीडियो - पेरिस हिल्टन मुंबई
🎬 Watch Now: Feature Video
अमेरिकी सोशलाइट और अंतरराष्ट्रीय जेट सेटर पेरिस हिल्टन गुरुवार शाम मुंबई में अपनी खुशबू रूबी रश के प्रचार में व्यस्त थीं. मुंबई के लोअर परेल इलाके में फीनिक्स पैलेडियम मॉल में लॉन्च के लिए, हिल्टन ने एक लटकती हुई नेकलाइन और सरासर चांदी के दस्ताने के साथ एक लाल जंपसूट पहना, उनका बेहतरीन देसी अंदाज सामने आया. उन्होंने अपने लुक को एमराल्ड ज्वैलरी, रेड सनग्लासेस और ओपन ट्रेस के साथ पूरा किया. देखिए वीडियो.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST