पानी को तरसती दिल्ली, सियासत समझाते नेता! - water shortage in delhi
🎬 Watch Now: Feature Video
दिल्ली के तमाम ऐसे इलाके हैं, जहां पानी की समुचित व्यवस्था नहीं...यह जो नजारा आप देख रहे हैं वो है चाणक्यपुरी के विवेकानंद कैम्प का...टैंकर से पानी भरने के लिए लोगों के बीच मारामरी है. टैंकर को आता देख लोग पाइप लेकर दौड़ पड़ते हैं...और पानी भरने की जद्दोजहद में लग जाते हैं...ये रोजाना उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है. देखिये ये रिपोर्ट...