ईटीवी भारत पर बोले अभिभावक- जब तक वैक्सीन नहीं, बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे - Opinion of parents on opening of school in Delhi
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12616523-thumbnail-3x2-tdfil.jpg)
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने लोगों से दिल्ली में स्कूल खोलने को लेकर राय मांगी थी. जिसके बाद दिल्ली के मन की बात को जानने के लिए ईटीवी भारत ने एक वेबिनार का आयोजन किया. जिसने दिल्ली सरकार और जनता के बीच में कम्युनिकेशन ब्रिज का काम किया. इस वेबिनार में दिल्ली पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और पदाधिकारी, अलग-अलग स्कूलों के प्रिंसिपल, दिल्ली के पैरेंट्स शामिल हुए. उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी. अभिभावकों का कहना है जब तक कोरोना की लहर की संभावना है तब तक वो अपने बच्चों को स्कूल में नहीं भेजेंगे. साथ ही उन्होंने सवाल भी किया है कि जब यूनिवर्सिटी, कॉलेज को खोलने के लिए सरकार कोई तैयारी नहींं कर रही है तो फिर स्कूल खोलने के लिए इतनी जल्दबाजी क्यों?
Last Updated : Jul 30, 2021, 3:25 PM IST