मार्केट राउंडअप: सप्ताह के आखिरी दिन तेजी के साथ बंद हुए बाजार, पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर - metal stocks take charge
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लिवाली बढ़ने से तेजी लौट आई जिससे बीएसई सेंसेक्स 254.57 अंक चढ़ गया. बैंक, धातु और आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी का रुख रहा. उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में तीस शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 254.57 अंक यानी 0.64 प्रतिशत मजबूत होकर 39,982.98 अंक पर बंद हुआ. वहीं, पेट्रोल-डीजल के दामों में स्थिरता बनी रही और सोने-चांदी की कीमतें एक रेंज के बीच ही उतरती-चढ़ती रहीं.