चार महीने बाद खुले जिम, संचालकों को अच्छी प्रतिक्रिया की उम्मीद - संचालकों को अच्छी प्रतिक्रिया की उम्मीद
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़: जिम पूरे देश में चार महीने के बाद फिटनेस ट्रैक पर वापस आते हैं, सरकार ने अनलॉक के तीसरे चरण में जिम खोलने इजाजत दे दी है. इसी क्रम में चंडीगढ़ ने भी जिम को फिर से खोल दिया है. कुछ फिटनेस फ्रीक लोग फिर से जिम में आने लगे हैं. कई जिम के संचालकों के मुताबिक सुबह के बजाय शाम को ज्यादा लोग वर्कआउट करने आए.