कर्नाटक: गर्मी से बचाव के लिए चिड़ियाघर में विशेष व्यवस्था - कर्नाटक चिड़ियाघर जानवर विशेष व्यवस्था
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के मैसूर में तेज धूप से लोग परेशान हो रहे हैं, लेकिन चिड़ियाघर के जानवरों को राहत है. श्री चामराजेंद्र चिड़ियाघर में जिराफ, शेर, बाइसन, तेंदुआ, बाघ जैसे जानवरों पर स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव किया जाता है. भालू, चिंपैंजी, आरंगुटान(वानर प्रजाति) और अन्य जानवरों को तरबूज और आइसक्रीम दिए जा रहे हैं. कोविड-19 कम होने के कारण पर्यटकों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. यही कारण है कि चिड़ियाघर की आय भी दोगुनी हो रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST