केरल : बेहोश होकर गिरे व्यक्ति की युवक ने बचाई जान, देखें वीडियो - accident cctv footage
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के कोझीकोड में एक युवक के दूसरे व्यक्ति को बचाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वाडकर के बाबूराज ने नादुपरम्बिल बीनू (38) की जान बचाई. यह दोनों एक बैंक के बाहर खड़े हुए थे. तभी बीनू को चक्कर आ गया और वह पीछे गिर गए. तभी बाबूराज ने उनके पैर को पकड़ लिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद बाबूराज की खूब सराहना की जा रही है.