Open Fire in haryana: नशे की हालत में युवक ने की खुलेआम फायरिंग - बिशन स्वरूप कॉलोनी पानीपत
🎬 Watch Now: Feature Video
पानीपत: हरियाणा में पानीपत जिले के बिशन स्वरूप कॉलोनी में युवक ने अंधाधुंध फायरिंग (youth fire in panipat) की. युवक ने पहले नाई की दुकान पर झगड़ा कर गोली चलाई. अभी तक इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. खबर है युवक करीब दो घंटे तक फायरिंग करता रहा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को काबू किया. आरोपी युवक बिशनस्वरूप कॉलोनी पानीपत (panipat bishan swaroop colony) का ही रहने वाला है. खबर है कि नशे की हालत में युवक एक मकान में घुस गया और वहां पांच फायर किए. जिसकी वजह से मकान में रह रहे लोग घर में कैद रहे. जानकारी के अनुसार मूल रूप से धरमगढ़ का रहने वाला रोबिन उर्फ नीटू पिछले कई साल से पानीपत की बिशन स्वरूप कॉलोनी में रहता था. शुक्रवार को रोबिन रिवॉल्वर लेकर अस्पताल के पास पहुंचा और शहजाद सैलून के पास जाकर हवाई फायर किए. उसके बाद वो सैलून के सामने रह रहे इंद्र सिंह कटारिया के मकान में घुस गया. किराए पर रहने वाले जितेंद्र पर रोबिन रिवॉल्वर तान दी. जिसके बाद जितेंद्र छुप गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST