खदान में गिरने से युवक की मौत - DAHISAR AREA OF MUMBAI
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई के दहिसर पूर्व के वैशाली नगर के सुहासिनी पावस्कर मार्ग पर रात करीब साढ़े नौ बजे दो युवक एक खदान में गिर गए. नगर प्रशासन के अनुसार, उनमें से एक की मौत हो गई. हालांकि, खदान से निकालने के बाद लोग युवक को एम्बुलेंस में शताब्दी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक का नाम शेखर पप्पू विश्वकर्मा (19) था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST