हरिद्वार में यूपी के होटल भागीरथी का लोकार्पण, योगी ने धामी को सौंपी अलकनंदा गेस्ट हाउस की चाभी
🎬 Watch Now: Feature Video
हरिद्वार: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हरिद्वार में यूपी के लग्जरी होटल भागीरथी आवास का लोकार्पण किया. होटल भागीरथी आवास में 100 कमरे हैं. इनमें 88 कमरे डीलक्स और 12 कमरे सुइट वीआईपी रूम हैं. इसी के साथ पर्यटक आवास में सेंट्रलाइज्ड एसी, 3 Lift, रेस्टोरेंट और दो बैंक्वेट हॉल की सुविधा है. इसमें एक बैंक्वेट हॉल में 100 लोगों की गैदरिंग कैपेसिटी और दूसरे बैंक्वेट हॉल में डेढ़ सौ लोगों की गैदरिंग की कैपेसिटी है. 100 कमरों वाले 43.27 करोड़ रुपये के इस गेस्टहाउस को यूपी सरकार ने बनवाया था.
होटल भागीरथी से गंगा दर्शन भी होंगे. दरअसल होटल के पास ही गंगा नदी है, जिसके दर्शन आप अपने कमरे से ही कर सकते हैं. होटल के साथ ही एक छोटा सा मंदिर भी बनाया गया है. भागीरथी पर्यटक आवास में लगी पेंटिंग्स में हिंदू धर्म की संस्कृति को दर्शाया गया है. इन पेंटिंग्स को ललित कला अकादमी से खरीदा गया. होटल भागीरथी के लोकार्पण के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हरिद्वार में मौजूद अलकनंदा गेस्ट हाउस की चाभी सौंपी. अलकनंदा गेस्ट हाउस यूपी सिंचाई विभाग के अधीन था. अब इस पर उत्तराखंड का कब्जा हो गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST
TAGGED:
Bhagirathi Hotel in Haridwar