तमिलनाडु: पक्षियों को बचाने छात्र योग के माध्यम से फैला रहे जागरुकता
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु के करुर में एक प्रायवेट स्कूल पक्षियों को बचाने के लिए योग के माध्यम से जागरुकता फैला रहे हैं. इस जागरुकता अभियान में 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया. छात्रों ने पक्षी की आकृति बनाकर योग किया और सेव बर्ड्स का संदेश दिया. करुर के फ्लॉवर मेट्रिक स्कूल ने पक्षियों को बचाने के लिए यह जागरुकता अभियान शुरू किया है. स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि यह पक्षियों को बचाने के लिए किया जा रहा है.