गुजरात : खादी का मास्क तैयार कर रही ब्यूटी पार्लर संचालिका
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों को आत्मनिर्भर बनने के आह्वान के बाद गुजरात के सूरत में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली दीप्ति भलाला लॉकडाउन के दौरान खादी सूती कपड़े से टू लेयर मास्क बना रही हैं, जिसे उन्होंने खुद डिजाइन किया है. यह मास्क न केवल कोरोना वायरस संक्रमण को रोकता है, बल्कि गर्मियों के दौरान चेहरा ठंडा रखता है. मास्क को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि यह सांस लेने के लिए आरामदायक है. लोग गर्मियों के दौरान खादी पहनना पसंद करते हैं और इसलिए दीप्ति ने मास्क बनाने के लिए खादी के कपड़े के उपयोग का फैसला किया. जहां एक ओर यह मास्क कोरोना वायरस से लड़ने में सहायता करता है. वहीं, दूसरी ओर यह खादी को भी लोकप्रिय बनाता है.