पेड़ की खूबसूरती बढ़ाता है औषधीय गुणों से भरपूर फल मोट्टी पजाम, देखें वीडियो - Bottom End Fruit
🎬 Watch Now: Feature Video
मलयालम भाषा में 'मोट्टी पजाम' कहे जाने वाले जंगली पेड़ बाकौरे कोर्टालेंसिस का फल सिर्फ पश्चिमी घाट के पहाड़ी इलाकों में ही पाया जाता है. मोट्टी पजाम का अर्थ जड़ों के फल (Bottom End Fruit) होता है. माना जाता है कि पेड़ की जड़ों में फल लगने के कारण ही इसकना नाम मोट्टी पजाम पड़ा है. लगभग 15 साल पहले पथनमथिट्टा जिले के कोनिथाझाम के रहने वाले के ए थैचान ने इस फल के बीज खरीदे थे. उन्होंने बताया कि मोट्टा पजाम का स्वाद खट्टा-मीठा होता है. थैचान ने बताया कि मानसून की शुरुआत के साथ ही, पेड़ पर फल लगने शुरू हो जाते हैं और मोट्टी पजाम से ढका पूरा तना काफी आकर्षक होता है. उन्होंने कहा कि इस पेड़ के फल में कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं. शुरुआत में फल का भूरा रंग होता है, लेकिन जैसे-जैसे यह पकता है, इसका रंग लाल होता जाता है. फल का बाहरी भाग भी खाने योग्य होता है और इसका उपयोग अचार बनाने के लिए भी किया जाता है.