...जब होटल की पार्किंग में घुसे दो जंगली हाथी, देखें वीडियो - हाथी उपद्रव
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु में मेट्टुपालयम-उथगई रोड पर हाल के दिनों में कई दुकानें खुल गई हैं. हालांकि, यह संरक्षित वनीय क्षेत्र में हैं, इसके बावजूद यहां कानून व्यवस्था का उल्लंघन कर लोगों ने दुकानें और रेस्तरां खोल लिये हैं. नतीजतन, जंगली हाथी नेल्लिमलाई वन क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए मेट्टुपालयम वन क्षेत्र से होकर गुजरते हैं, जिससे आए दिन सड़क जाम लगा रहता है. पिछले कुछ महीनों से इस इलाके में 'बाहुबली' के नाम से मशहूर एक जंगली हाथी दूसरे नर हाथी के साथ घूमता नजर आया है. वहीं, सोमवार की रात को मेट्टुपालयम के जंगल से उथगई रोड पार करने की दो जंगली हाथियों ने कोशिश की. इस दौरान वे एक निजी होटल की कार पार्किंग स्थल में घुस गए. इस दृश्य को वहां मौजूद एक शख्स ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे दोनों हाथी उस कार पार्किंग स्थल में घुसे और उन्हें देखकर लोगों में आतंक मच गया. हाथियों की मौजूदगी की खबर पाकर वन विभाग के कर्मचारी वहां पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले स्थानीय लोगों को हाथियों को न छेड़ने की हिदायत दी और उसके बाद टॉर्च की लाइट और पटाखे फोड़कर उन्हें जंगल की तरफ भेज दिया.