जंगली हाथी ने भोजन के लिए मचाया उत्पात, गांव में घुसकर नष्ट की फसलें और कई अन्य चीजें - जंगली हाथी
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु के इरोड जिले के चामराजनगर सीमा के तलावडी तालुक के संतरादोड्डी गांव में एक जंगली हाथी के गांव में घुसकर उत्पात मचाने की घटना सामने आई है. भोजन की तलाश में अचानक गांव में घुसे हाथी को देखकर लोग घबराकर भाग खड़े हुए. इसके अलावा, हाथी ने गन्ने और केले की फसल को नष्ट कर दिया और कई अन्य चीजें भी नष्ट कर दीं. मामले की जानकारी होते ही वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा. आसनूर के आसपास के ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त की है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाथियों का खतरा है और अब गांव को भी हाथियों से खतरा है.