जम्मू-कश्मीर : मुठभेड़ से पहले आतंकियों के परिवार ने की थी आत्मसमर्पण करने की अपील - दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के
🎬 Watch Now: Feature Video
दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के मनिहाल बाटापुरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए. मनिहाल बाटापुरा शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ से पहले सुरक्षा बलों ने छिपे हुए आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने को कहा. उन्हें कई बार हथियार डालने और बाहर आकर आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया. आतंकवादी अकीब अहमद मलिक की पत्नी और एक साल के बेटे को भी वहां ले जाया गया और उन्होंने भी आत्मसमर्पण करने की अपील की, लेकिन आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण से इनकार कर दिया. मामले में एक वीडियो भी मिला है जिसमें सुरक्षाबल के जवान आतंकवादियों से आत्मसमर्पण करने का आग्रह कर रहे हैं. वहीं आतंकवादियों ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों के जवाबी कार्रवाई में चार स्थानीय आतंकवादी मारे गए.