विशाखापट्टनम : एचपीसीएल रिफाइनरी में धुआं निकलने से हड़कंप
🎬 Watch Now: Feature Video
बंदरगाह शहर और औधोगिक केंद्र के नाम से मशहूर विशाखापट्टनम में एक बार फिर दहशत का माहौल तब देखने को मिला,जब एचपीसीएल रिफाइनरी के एसएचयू-3 को खोलने की व्यवस्था की जा रही थी. रिफाइनरी से अचानक सफेद धुएं का गुबार तेजी से आसमान की तरफ निकलने लगा. धुएं को देख आस-पास के रहने वाले लोग दहशत में आ गए और आनन-फानन में अपने घरों से बाहर निकल कर खुली जगहों की तरफ भागने लगे, हालांकि इस धुएं में कोई जहरीला पदार्थ नहीं था, इसलिए किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर्स फैक्ट्री से केमिकल गैस लीक हुई थी. गैस लीक होने की वजह से एक दर्जन के करीब लोगों की जान चली गई थी और बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए थे, जिन्हें स्पताल में भर्ती कराया गया था.