ममता का मोदी सरकार से सवाल- दिल्ली को क्या दिया 'लड्डू'? - ममता बनर्जी
🎬 Watch Now: Feature Video
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. ममता ने कहा कि भाजपा लगातार कहती है कि बंगाल के विकास के लिए कुछ भी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दिल्ली को क्या दिया है, 'लड्डू'. इसके साथ ही ममता ने टीएमसी सरकार की उपब्लधियां गिनाईं. ममता ने कहा कि बंगाल में सब कुछ है और आप (भाजपा) की सरकार ने क्या दिया है 'नोटबंदी'. ममता ने कहा कि अगर कोई आम आदमी 500 रुपये चुराता है, तो उसे तोलाबाज कहा जाता है. उस भाजपा सरकार को क्या कहेंगे? जिसने करोड़ों रुपये चुराए हैं.