Watch Video : पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में 104 वर्षीय हराधन साहा ने किया मतदान - पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में राज्य भर में हुई हिंसा के बीच शनिवार को पश्चिम बर्धमान के 104 वर्षीय हराधन साहा ने अपना वोट डाला. उन्हें अपना वोट डालने के लिए कतार में लगने का इंतजार नहीं करना पड़ा. मतदान केंद्र पहुंचने पर उनके लिए वोट डालने की व्यवस्था की गई थी. हराधन साहा अपने पोते के साथ टोटो से स्थानीय सरस्वतीगंज मतदान केंद्र पहुंचे थे. हराधन साहा का जन्म 1 जनवरी 1919 को हुआ था. वह वर्तमान में 104 वर्ष के हैं. उन्होंने देश की आजादी के बाद से सभी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. ककसा निवासी हराधन साह बैलगाड़ी पर सवार होकर फरीदपुर ब्लॉक में वोट देने जाते थे.