Watch Video: अहमदाबाद में होगा भारत-पाक विश्व कप मैच, होटल हुए फुल तो अब अस्पतालों के कमरे हो रहे बुक - भारत पाक विश्व कप मैच
🎬 Watch Now: Feature Video
गुजरात में अहमदाबाद शहर के अस्पतालों में अक्टूबर में स्वास्थ्य जांच के लिए पूछताछ बढ़ गई है. पूछताछ की वजह बेहद अजीब है. ये बढ़ोतरी 15 अक्टूबर को शहर में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट विश्व कप मैच की वजह से है. दरअसल शहर के ज्यादातर होटल पूरी तरह से बुक हैं. बचे हुए कमरों का किराया रात भर के लिए 50,000 रुपये तक बढ़ गया है. लिहाजा क्रिकेट के दीवाने रहने के लिए अनोखी जगह तलाश रहे हैं. इसे लेकर स्टर्लिंग अस्पताल के ग्रुप मेडिकल डॉक्टर, डॉ. निखिल लाला ने कहा कि पिछले एकाध हफ्ते में हमारे पास ऐसी चार इन्क्वारी आई है. स्टर्लिंग हॉस्पिटल में एक्चुअली हेल्थ केयर चेक अप का पैकेज है, जिसमें ओवरनाइट स्टे इन्क्लुडेड है. ये ऑलरेडी पैकेज हमारे पास है. इस पैकेज के लिए इन्क्वायरी आई हैं. लेकिन उन्होंने स्पेसिफिकली बोला कि 14 अक्टूबर को आना है. तब हमें रियलाइज हुआ कि क्रिकेट मैच के कनेक्शन में उनको आना है.