Watch Video: भारतीय समुदाय को पीएम मोदी की पेरिस यात्रा का बेसब्री से इंतजार
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जुलाई को पेरिस में फ्रांस के सबसे मशहूर राष्ट्रीय कार्यक्रमों में से एक बैस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि होंगे. भारतीय सशस्त्र बलों के 269 सदस्य भी परेड में मार्च करेंगे. इनमें सेना, वायु सेना और नौसेना के मार्चिंग दस्ते होंगे. ये परेड़ 14 जुलाई 1789 को फ्रांसीसी क्रांति की एक प्रमुख घटना, बैस्टिल डे की सालगिरह पर आयोजित की जाती है. इस खास मौके पर भारत को मिले सम्मान से प्रवासी भारतीय बेहद खुश है और गर्व महसूस कर रहे हैं. बैस्टिल डे परेड में भारतीय सैनिकों की मौजूदगी को रक्षा और सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में भारत और फ्रांस के बीच बढ़ते सहयोग और दोस्ती की मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है.
प्रवासी भारतीय रश्मिका ने कहा कि भारतीय होने पर गर्व है. इन दिनों भारत दुनिया भर में प्रतिनिधित्व कर रहा है और दुनिया भर के देशों के साथ बातचीत कर रहा है. मैं इस जश्न में शामिल होना चाहती हूं और भारतीय प्रतिनिधित्व को देखने के लिए उत्सुक हूं.
वहीं प्रवासी भारतीय सुनील ने कहा कि मुझे लगता है कि मोदी ने खेल और भारत का चेहरा बदल दिया है. हम भारतीयों को एक मजबूत नेता के चलाए जा रहे राष्ट्र के रूप में पहचाना जाता है. हम अब विकासशील देश नहीं हैं, लेकिन हम एक ऐसे फेज में पहुंच गए हैं जहां ये एक तरह का विकसित राष्ट्र है. मोदीजी को धन्यवाद और मुझे इस महान राष्ट्र का हिस्सा बनने पर वास्तव में गर्व है.