Cobra In Helmet: अगली बार हेलमेट पहनने से ठीक से कर लें चेक, कहीं उसमें जहरीला सांप तो नहीं..!

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2023, 5:57 PM IST

thumbnail

दोपहिया वाहन चलाते हुए हेलमेट पहनना बेहद जरूरी होता है. लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आप अगली बार हेलमेट को पूरी तरह से चेक करने के बाद ही पहनेंगे. मामला केरल के त्रिशूर पुथुर का है, जहां एक इंडियन कोबरा का बच्चा एक व्यक्ति के हेलमेट में घुस गया. सबसे बड़ी बात यह है कि वह हेलमेट में ऐसी जगह जाकर छुप गया, जहां उसके होने का कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता. बुधवार सुबह यहां रहने वाले सोजन के हेलमेट के अंदर से कोबरा का बच्चा निकला. सोजन ने अपना हेलमेट कार्यस्थल पर खड़े स्कूटर के प्लेटफॉर्म पर रख दिया था. शाम करीब चार बजे जब वह गाड़ी लेकर निकलने वाले थे, तो उन्होंने देखा कि हेलमेट के अंदर कुछ हरकत हो रही है. उन्हें ऐसा लगा कि हेलमेट के अंदर सांप है, जिसके बाद उन्होंने तुरंत वन विभाग को इसके बारे में सूचित किया. केरल वन विभाग के स्नेक वॉलंटियर मौके पर पहुंचे. उन्होंने हेलमेट चेक किया तो कोबरा का एक बच्चा निकला. स्नेक कैचर ने बताया कि यह बच्चा करीब 2 माह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.