बार्ज पी-305 में फंसे लोगों को कैसे बचाया गया, देखें वीडियो - चक्रवात तौकते
🎬 Watch Now: Feature Video
बार्ज पी-305 चक्रवात तौकते के कारण मुंबई के तट से कुछ दूर सागर में फंसने के बाद डूब गया था. तूफान तौकते के कारण मुंबई के तट से कुछ दूर समुद्र में डूबे बार्ज पी-305 पर मौजूद लोगों में से 37 की मौत हो गई और 188 को बचाया गया. उल्लेखनीय है कि ये बार्ज चक्रवात तौकते के गुजरात तट से टकराने से कुछ घंटे पहले मुंबई के पास अरब सागर में फंस गया था.