Viral Video: निजामाबाद अस्पताल में मरीज को पैर से घसीटने का वीडियो वायरल - व्हील चेयर की जगह पैरों से खींच कर ले गए
🎬 Watch Now: Feature Video
निजामाबाद: निजामाबाद के सरकारी अस्पताल में एक शख्स को पैर से घसीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. ऐसा लगता है कि यह घटना कई दिन पहले की है. अस्पताल अधीक्षक प्रतिमाराज ने वीडियो पर प्रतिक्रिया दी. अधीक्षक ने बताया कि मरीज 31 मार्च को अस्पताल आया था और उसे आपातकालीन विभाग में जांच के बाद सामान्य चिकित्सा विभाग में जाने की सलाह दी गई थी. डॉ. प्रतिमाराज ने बताया कि मरीजों को वेटिंग हॉल में एक बेंच पर बैठाया जाता है. इससे पहले कि मरीज की देखभाल करने वाले कर्मचारी व्हीलचेयर ला पाते, उनके माता-पिता उन्हें पैरों से खींच कर ले गए.
अधीक्षक ने कहा कि कुछ ही समय में कर्मचारी हरकत में आ गए और मरीज को व्हीलचेयर पर ले जाया गया. यह बात गलत है कि स्टाफ ने ध्यान नहीं दिया. डॉ. प्रतिमाराज ने कहा कि लिफ्ट लेने की हड़बड़ी में मरीजों के परिजनों ने अनजाने में ऐसा किया. उन्होंने कहा कि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी उन्हें व्हीलचेयर पर लेकर आगे गए. उन्होंने सुझाव दिया कि सरकारी अस्पतालों के लिए दुष्प्रचार करना उचित नहीं है.