Bull Fight in Wedding: शादी के मंडप में शुरू हुई दो बैलों की लड़ाई, देखें वीडियो - गुजरात के अमरेली में दो बैलों में लड़ाई
🎬 Watch Now: Feature Video
अमरेली: गुजरात राज्य में रास्ते में गाय भैंसों का दिखना नया नहीं है. सबने कई बार दो बैलों की लड़ाई भी देखी होगी. लेकिन हद तो तब हो गई जब दो बैल एक शादी के मंडप में घुस गए और आपस में लड़ने लगे. शादी के गवाह बनने आए बारातियों को शादी के मंडप में यह बुल फाइट देखने को मिल गई. किसी ने इसका वीडियो बनाया तो किसी ने इसकी फोटो खींची. शादी समारोह में दूल्हा दुल्हन को बधाई देने आए लोगों ने जमकर बुल फाइट का मजा लिया. अमरेली के चलाला गांव से यह बुल फाइट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लगातार 30 मिनट तक चली इस लडाई से पूरा मंडप खाली हो गया और सारे बाराती सुरक्षित स्थान से इस लड़ाई का आनंद लेने लगे. राहत कि बात यह है कि इस बुल फाइट से किसी को कोई हताहत नहीं हुई. करीब आधे घंटे बाद जब दोनों बैल चले गए तब फिर से मंडप को सजाया गया और शादी हुई.
यह भी पढ़ें: Auto driver argument: बेंगलुरु में महिला यात्री के हिंदी बोलने पर ऑटो चालक से हुई बहस, देखें वीडियो