Viral Video : गाय की ममता, भूखे कुत्ते को पिलाया दूध - Balasore Viral Video
🎬 Watch Now: Feature Video
बालासोर : कभी-कभी सड़क पर आपको कुछ ऐसा देखने को मिलता है जो न सिर्फ खास होता है बल्कि एक अचंभित करने वाला भी होता है. यह एक ऐसा दृश्य है जिस पर आपको शायद ही यकीन हो. गाय का दूध पीते कुत्ते की यह नजारा वायरल हो रहा है. बालेश्वर जिले के तुडीगड़िया बाजार के बीच में एक कुत्ते को गाय का दूध पीते देख लोगों ने इसे मोबाइल में कैद कर लिया और थोड़ी ही देर में वीडियो वायरल हो गया. इस सीन में दिखाया गया है कि कैसे एक मां प्यार देने से बिल्कुल भी हिचकती नहीं है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST