एकतरफा प्रेम के मामले में युवती को जलाया जिंदा - आंध्र प्रदेश में युवती की हत्या
🎬 Watch Now: Feature Video
आंध्र प्रेदश के विजयवाड़ा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने एक युवती पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी. दरअसल श्रीरामपुरम गांव का एक युवक विजयवाड़ा में रहने वाली युवती से प्रेम करता था और कुछ दिनों से उसे परेशान भी कर रहा था. युवती ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. सोमवार रात को गुस्साया युवक युवती के घर पहुंचा और उस पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी जिसमें युवती की जल कर मौत हो गई, वहीं इस आग में युवक भी जल गया, घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.