हरिद्वार में गंगा में फंसी नीलगाय, देखिए रेस्क्यू का वीडियो - नीलगाय का रेस्क्यू
🎬 Watch Now: Feature Video
हरिद्वार में जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में आना जारी है. ताजा तस्वीर हरिद्वार के कुशा घाट से सामने आई है. यहां आज सुबह-सुबह नीलगाय गंगा में फंस गई. जिसके बाद मौके पर जल पुलिस व वन विभाग की टीम को नीलगाय का रेस्क्यू करने में पसीने छूट गए. हरिद्वार क्षेत्र के रेंजर डीबी नौटियाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक नीलगाय हर की पैड़ी के पास एक घाट के समीप फंस गई है. वन विभाग और जल पुलिस ने मिलकर नीलगाय का रेस्क्यू शुरू किया और तकरीबन 2 घंटे रेस्क्यू चला. वहीं टीम ने नीलगाय को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल की ओर छोड़ दिया है. रेंजर डीबी नौटियाल ने बताया कि नीलगाय आबादी क्षेत्र में राजाजी के जंगलों से निकलकर गंगा में फंस गई थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST