नन्हा बच्चा बोला "कोरोना को डंडे से मारूंगा", देखें वीडियो - बच्चे ने कहा कोरोना को डंडे से मरूंगा
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के अल्मोड़ा स्थित दुर्गम राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पढ़ाई कर रहे कुछ बच्चों के बीच एक 8 से 10 साल का गोकुल मास्क लगाकर पढ़ाई कर रहा है. ये देख शिक्षक भास्कर जोशी गोकुल को अपने पास बुलाते हैं और पूछते हैं कि "तुमने ये मास्क क्यों लगा रखा है?" इसके जवाब में तोतली आवाज में गोकुल जवाब देता है कि "कोरोना वायरस नहीं आएगा." इसके बाद शिक्षक पूछते हैं कि "अगर कोरोना वायरस आ गया तो क्या होगा?" तो गोकुल कहता है कि "डंडे से मारूंगा." इसके बाद शिक्षक पूछते हैं कि "क्या इससे कोरोना वायरस भाग जाएगा?" तो गोकुल बड़ी ही मासूमियत के साथ सर हिलाते हुए हां बोलता दिखता है.