ढाई किलो का हाथ उठाने नहीं, जोड़ने आया हूं: सनी देओल - हिसार में सनी देओल
🎬 Watch Now: Feature Video
हरियाणा के हिसार में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद और जाने माने बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने अपना चर्चित डायलॉग दोहराया. इस दौरान सनी ने कहा तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख, पर 21 तारीख को याद रखना. कमल के फूल का बटन दबाना है, नहीं तो ये 2.5 किलो का हाथ जब उठता है तो क्या होता है? इस बार आपसे सिर्फ हाथ जोड़ने आया हूं. बता दें, हरियाणा में 21 अक्टूबर को 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने. इसका परिणाम 24 अक्टूबर को सामने आ जाएगा.