खौफनाक था वैष्णो देवी भवन में भगदड़ का मंजर, एक-दूसरे को कुचलकर जान बचा रहे थे श्रद्धालु - खौफनाक था भगदड़ का मंजर
🎬 Watch Now: Feature Video
कटरा : माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ (Vaishno Devi Stamped) में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नववर्ष के मौकों पर वहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी, मगर उसके हिसाब से सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए थे. हादसे का मंजर काफी भयानक था. लोग एक दूसरे को कुचलकर अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे थे. महिलाएं और बच्चे दबे हुए थे. भगदड़ एक जनवरी की रात 2:45 बजे शुरू हुई. भवन के 3 नंबर गेट पर कुछ लोगों के बीच कहा-सुनी हो गई. इसके बाद लोगों ने एक दूसरे को धक्का देना शुरू कर दिया. देखते ही देखते वहां भगदड़ मच गई. भीड़ ज्यादा होने की वजह से कई लोग दब गए. इस भगदड़ में कई लोग अपने परिजनों से बिछड़ गए. हादसे के चश्मदीदों का कहना है कि नए साल माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे, निकलने तक का कोई रास्ता नहीं था. बताया जा रहा है कि चेक पोस्ट पर श्रद्धालुओं की पर्ची चेक नहीं की जा रही थी. इसी वजह से भवन परिसर में भारी भीड़ थी.
Last Updated : Jan 1, 2022, 12:00 PM IST