राजस्थान के पाली में फंसे जम्मू-कश्मीर के 56 मजदूर देख रहे घर की राह
🎬 Watch Now: Feature Video
लॉकडाउन ने कई लोगों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ दी है. हर दिन किसी न किसी मजबूर की कहानियां आम जनता के सामने आ रही है. राजस्थान के पाली शहर में भी पिछले डेढ़ माह से 56 जम्मू-कश्मीर के श्रमिक अपने घर जाने का इंतजार कर रहे हैं. अपने परिवार का पेट पालने का के लिए ये 56 मजदूर जम्मू-कश्मीर से पाली आए थे. लेकिन कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉक हो गया. उसके बाद से ही यह सभी श्रमिक पाली के ट्रांसपोर्ट कंपनियों में ही फंस गए. पिछले डेढ़ माह से किसी भी प्रकार का ट्रांसपोर्टेशन नहीं होने के कारण सभी ट्रक ट्रांसपोर्ट कंपनियों के आगे ही खड़ी है. ऐसे में इन हमाल का रोजगार पूरी तरह से छिन चुका है. इन्हें उम्मीद थी कि जल्द ही लॉकडाउन खुल जाएगा. लेकिन जिस प्रकार से लॉकडाउन तीसरे चरण में पहुंच चुका है. उसके बाद अब इनकी हिम्मत और उम्मीदों दोनों ने ही जवाब दे दिया है.