जम्मू-कश्मीर में पौधों और फसलों की स्वास्थ्य जांच के लिए अनोखे क्लिनिक - कृषि विभाग
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 22, 2023, 6:12 PM IST
जम्मू: जम्मू कश्मीर में कुछ अनोखे हेल्थ क्लिनिक हैं, जहां इंसानों या जानवरों का नहीं, बल्कि पौधों और फसलों का इलाज होता है. राज्य के कृषि विभाग ने प्लांट हेल्थ क्लिनिकों का एक नेटवर्क तैयार किया है. किसान यहां अपनी फसलों और पौधों का टेस्ट करा समस्या का पता लगा सकते हैं. साथ ही औषधीय सुविधाएं और स्वास्थ्य संबंधी व्यावहारिक सलाह ले सकते हैं. क्लिनिक के विशेषज्ञ किसानों को मोबाइल फोन पर मैसेज भेजकर त्वरित जानकारी प्रदान करते हैं, जिससे खेती में क्रांति आ रही है. कृषि विभाग के निदेशक, केके शर्मा ने कहा कि तीन किस्म के प्लांट हेल्थ क्लिनिक हम चला रहे हैं. एक है जो हमारे जो हमारे फिक्स्ड प्लांट हेल्थ क्लिनिक्स जो होते हैं, वो हफ्ते में दो बार क्लिनिक लगता है हर जगह, हर जिले में, फिक्स्ड लोकेशन पर. वो लगभग हमारी कोई 45 लोकेशन हैं, यहां पर प्लांट क्लिनिक रेग्युलर हफ्ते में दो बार लगते हैं. विभाग अभी जम्मू संभाग के 10 जिलों में 42 प्लांट क्लिनिक चला रहा है. किसान अपनी फसलों के नमूनों के साथ क्लिनिकों में जा सकते हैं और प्लांट डॉक्टर उन्हें समस्या की पहचान करने और उसके वैज्ञानिक निदान में मदद करते हैं. इसे लेकर एक किसान ने कहा कि पहले हमारी सब्जियों में कोई कीड़ा लगता था, तो हमको सही तरह से जानकारी नहीं मिल पाती थी. किसान अपना टेस्ट सीधे ई-हेल्थ क्लिनिक पर भी अपलोड कर सकते हैं.