Ashwini Vaishnav Visit Indore: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे इंदौर, रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर दिए निर्देश - केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे इंदौर
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर पहुंचे और स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ इंदौर सांसद शंकर लालवानी, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार सहित रेलवे के अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे. स्टेशन के निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इंदौर स्टेशन के रीडेवेलपमेंट प्लान पर जल्द काम शुरू करने का दिशानिर्देश दिए, वहीं इंदौर स्टेशन और लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर होने वाले कामों की जानकारी ली. इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि "इंदौर रेलवे स्टेशन के री डेवलपमेंट को लेकर प्रोजेक्ट तैयार किया जा चुका है, इसके लिए इंदौर सांसद द्वारा कई सुझाव दिए गए थे. इंदौर स्टेशन के रीडेवेलपमेंट का काम जल्द शुरू किया जाएगा, इंदौर में वर्तमान में कई काम किए जा रहे हैं जिनसे यात्रियों को आने वाले समय में सुविधाएं होगी."