सनकी युवक ने हाथ से लोगों के घरों पर दागे 'रॉकेट', देखें वीडियो - Maharashtra Ulhasnagar
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र के उल्हासनगर में एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां एक युवक स्थानीय लोगों के घरों में निशाना साधते हुए पटाखे छोड़े. स्थानीय लोगों के घरों में वे पटाखे जलने से हड़कंप मच गया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसे सनकी युवक की उम्र 20-22 साल की बतायी जा रही है. उसके खिलाफ थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे सनकी युवक अपने हाथ में रॉकेट का डिब्बा लिए सड़क पर खड़ा है और घरों की बालकनियों को निशाना लगाकर पटाखे छोड़ रहा है. उधर, इस घटना से हीरापन्ना भवन में रहने वाले रहवासियों में दहशत का माहौल है. इस संबंध में भवन निवासी नवीन विलायतराय मुल्तानी (47) ने सोमवार को उल्हासनगर थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक एस.यू. डायमंड्स कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST