watch video : महाराष्ट्र के दो युवा अयोध्या के लिए साइकिल से हुए रवाना, 1600 किमी दूरी तय करेंगे - AYODHYA BY CYCLE
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 29, 2023, 8:23 PM IST
महाराष्ट्र के पालघर के दो युवा अयोध्या में श्री राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर साइकिल चलाकर वहां पहुंचेंगे और दर्शन करेंगे. इस दौरान इनके द्वारा 1600 किमी की दूरी तय की जाएगी. पालघर के यश येवले और अंकेश गुप्ता ने इसी उद्देश्य के साथ अपनी साइकिल यात्रा प्रारंभ की. इस बारे में यथ और अंकेश ने कहा कि उनकी साइकिल यात्रा का मकसद एक-दूसरे का सहयोग करने के साथ ही जाति व धर्म के विभाजन को मिटाना है. उक्त द्वय ने कहा कि देश को प्राथमिकता देते हुए ये यात्रा फिलहाल पालघर से अयोध्या तक चलेगी. उन्होंने बताया कि अभी तक उन लोगों ने तीन सौ किलोमीटर का पड़ाव पूरा कर लिया है. 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्धाटन पर वहां पहुंचकर भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे.