10 सेकेंड में ताश के पत्तों की तरह ढह गया दो मंजिला मकान, देखें वीडियो - मखदुमपुर बाजार
🎬 Watch Now: Feature Video
जहानाबाद के मखदुमपुर बाजार में एनएच 83 किनारे स्थित एक दो मंजिला मकान बुधवार को देखते ही देखते धराशाई हो गया. जर्जर मकान के गिरने के डर से उसमें रह रहे लोग पहले ही बाहर आ गए थे. बुधवार को मकान पहले आगे सड़क की ओर हल्का झुका फिर धीरे-धीरे झुकता चला गया. 10 सेकेंड में मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गया. मौके पर मौजूद लोगों ने मकान गिरने का लाइव वीडियो बना लिया.