Pythons Found In Field: चामराजनगर के गांवों में गन्ने के खेतों में मिले दो विशाल अजगर, देखें वीडियो - खेतों में मिले दो विशाल अजगर
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 22, 2023, 7:23 PM IST
कर्नाटक के चामराजनगर तालुक के सिद्दय्यानापुर और हेब्बासुरु गांवों के गन्ने के खेतों में रविवार को दो विशाल अजगर मिले. खेतों में काम करते समय मजदूरों ने सांपों को देखा, जिसके बाद उन्होंने सांप को पड़कने वाले विशेषज्ञों को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद स्नेक कैचर तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों अजगरों को पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार हेब्बासुरु गांव के रंगास्वामी के गन्ने के खेत में मिला अजगर 7.5 फीट लंबा था, जबकि सिद्दय्यनापुर गांव के बसवन्ना की जमीन में मिले अजगर की लंबाई 10.5 फीट थी. बचाए गए अजगरों को बिलिगिरिरंगा हिल्स वन क्षेत्र में सुवर्णावती नदी के बैकवाटर में छोड़ दिया गया.