ओडिशा : सालों पुरानी मूर्तियां मंदिर से चोरी, लोगों में आक्रोश - मां कनक दुर्गा
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा जिले स्थित खोर्धा के श्रीश्री दक्षप्रजापति मंदिर से 22 मूल्यवान मूर्तियों की चोरी हो गई है. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि 31 में से 22 मूर्तियों को चोरी हुई है, जिनमें मां कनक दुर्गा, गोपीनाथ देव, कलिजुगेश्वर, चंद्रशेखर देव मूर्तियां शामिल हैं.