हिमाचल प्रदेश : पर्यटकों की बढ़ती आमद से पर्यटन कारोबार में लौटी रौनक - tourist start to reach manali
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना कर्फ्यू में छूट मिलते ही पर्यटकों ने हिमाचल की ओर अपना रुख कर लिया है. पर्यटकों की आमद बढ़ने से छोटे कारोबारियों को भी बड़ी राहत मिली है. कोरोना की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुआ पर्यटन कारोबारियों का वर्ग अब एक बार फिर पटरी पर लौटता नजर आ रहा है. देशभर के विभिन्न राज्यों में गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब सैलानियों ने भी पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है. जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली की बात करें तो शुक्रवार और शनिवार शाम तक करीब 5000 पर्यटक वाहनों ने यहां दस्तक दी है. पर्यटकों की आमद बढ़ने से मनाली में कई जगह सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. पुलिस के जवान इस दौरान मुस्तैद दिखे और ट्रैफिक खोलने में लगे रहे.