जम्मू-कश्मीर : ठंड में सैलानियों से गुलजार गुलमर्ग की वादियां - जम्मू और कश्मीर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
जम्मू और कश्मीर में गुलमर्ग विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. पूरे भारत में पर्यटकों की सबसे ज्यादा संख्या यहां देखी जाती है. यहां सर्दियों में बर्फ से ढके पहाड़, घास के मैदान और ढलान को देखने के लिए पर्यटक यहां खिंचे चले आते हैं. आर्टिकल 370 हटने और कोविड-19 महामारी के बाद पर्यटकों की संख्या में हद से ज्यादा गिरावट देखी गई थी, लेकिन वर्तमान में पर्याप्त संख्या से ज्यादा पर्यटकों का हुजूम देखने को मिल रहा है. इन दिनों पर्यटकों को गुलमर्ग में स्नो स्कीइंग, आइस स्केटिंग, स्नो स्लज और स्नो साइकलिंग और अन्य बर्फ से संबंधित खेलों का आनंद लेते देखा जा सकता है. ईटीवी भारत से बात करते हुए कई पर्यटकों ने इसे धरती पर स्वर्ग की संज्ञा दी है. मुंबई के एक पर्यटक ने कहा कि वह पहले स्विट्जरलैंड गया है, लेकिन गुलमर्ग स्विट्जरलैंड से भी अधिक सुंदर है.